India vs England: Virat Kohli hails fearless Ishan Kishan in 2nd T20I | Oneindia Sports

2021-03-15 79

Virat Kohli may have scored the winning runs for India, but the result couldn't have been possible had it not been for Ishan Kishan's blazing half-century for debut. Kishan played a fearless innings, even when he saw his opening partner KL Rahul depart in the first innings of India's chase. Kohli and Kishan batted to put on a 94-run stand, and formed the bedrock of India's chase on which their comprehensive seven-wicket against England to level the series.

रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की।इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 6 विकेट पर 164 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने किशन के 56 और विराट कोहली के नाबाद 73 रन की मदद से 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की।किशन ने शुरुआत से ही सकारात्मक रुख अपनाए रखा। किशन ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ 94 रन की साझेदारी की। कोहली ने इस युवा बल्लेबाज की खूब तारीफ की।

#IndiavsEngland #ViratKohli #IshanKishan